May 2, 2025

खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्राओं को किया सम्मानित

0

मुख्याध्यापिका व स्कुल स्टाफ के साथ विजेता छात्राये

                                                      

नूरपुर (पंकज) –

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पठियार में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीटीसी स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया । बुधवार को स्कूल में प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा की अगुवाई में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कुश्ती में स्वर्ण पदक व जूडो में रजत पदक हासिल करने वाली स्कूल की छात्रा मधु, कुश्ती में रजत पदक हासिल करने पर स्नेहा व बॉक्सिंग में कांस्य पदक हासिल करने पर निधि को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। चंद्ररेखा शर्मा ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें वधाई दी व छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेने की अपील की । इस दौरान स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा ।                                                                           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *