Site icon NewSuperBharat

25 प्रतिशत किराया बढ़ाकर सरकार ने तोड़ी आम जनता की कमर


घुमारवी बिलासपुर / 21 जुलाई / सुरेन्द्र जम्वाल


 प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25% किराया बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है ।किराया बढ़ोतरी के निर्णय पर जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस भड़क गई है ।


बिलासपुर युवा कांग्रेस ने इस संकटकाल में सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का घोर विरोध व निंदा करती है ।बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा है कि इस फैसले को सरकार तत्काल प्रभाव से वापस ले ,पहले ही आम जनता मंहगाई की मार झेल रही हैं और ऊपर से किराया बढ़ौतरी कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है ।

  प्रदेश की जनता कोविड-19 महामारी से जूझ रही है और लोगों को राहत देने के बजाएं सरकार उन पर अपनी मनमानी के फैसले थोप रहे हैं जिससे कि जनता में भारी आक्रोश है ।पहले भी प्रदेश सरकार ने गरीब जनता को मिलने वाले सस्ते राशन पर कैंची चला कर और प्रदेश में बिजली के दामों को बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया था और अब प्रदेश में बस किराया बढ़ाकर आम जनता को और परेशान किया गया है ।


 इस संकट काल में  लोगों को राहत देने के बजाय किराया बढ़ा कर उनकी जेब पर हाथ डाला गया है,जो गलत है ।  युवा कांग्रेस मांग करती है इस किराया बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लिया जाए और प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की जाए।

Exit mobile version