Site icon NewSuperBharat

घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवो को कटेनमेंट जोन बनाया गया


बिलासपुर / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत कपहाड़ा के चैली चलारन, ग्राम पंचायत अमरपुर के गांव धकेतर के वार्ड न0 6 और 1, ग्राम पंचायत प्लासला गांव खुंगण, ग्राम पंचायत करलोटी के गांव करलोटी के वार्ड न0 2, 4 और 5, ग्राम पंचायत पपलाह के गांव मुंडखर के वार्ड न0 3 को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

Exit mobile version