May 2, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग का घुमारवीं की विभिन्न पंचायतों के लोगों ने किया जोरदार स्वागत ***4 अगस्त को पालमपुर में शांता कुमार से और समीरपुर में प्रेमकुमार धूमल से मिलकर लेंगे उनका आशीर्वाद

0

Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Naswal


घुमारवीं / बिलासपुर 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग जी ने मंत्री बनने के उपरांत अपने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की बटेड घटवाड़, घंडालवीं, लदरौर, बरोटा, डंगार तथा घुमारवीं पंचायतों  का दौरा किया तथा लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी माननीय मंत्री जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Dadhol

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।   घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आवश्यकता अनुसार विकास कार्य किये जांएगे और इस विधान सभा क्षेत्र में पहले से चल रहे  विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी ताकि लोगों को
शीघ्र अति शीघ्र इन कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके।

Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Ghahar (1)


Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Ghahar (2)
Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Ghahar

इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग एम0एल0 शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सतीश शर्मा, थाना प्रभारी घुमारवीं राकेश राय, डीएसपी अनिल ठाकुर, एसएमएस कृषि रवि शर्मा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

4 अगस्त को पालमपुर में शांता कुमार से और समीरपुर में प्रेमकुमार धूमल से मिलकर लेंगे उनका आशीर्वाद

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग मन्त्री पद की शपथ लेने के उपरान्त 4 अगस्त को अपने शीर्ष नेतृत्व एवं  पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से पालमपुर में तथा प्रेम
कुमार धूमल जी से समीरपुर में मिलेगें तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी आज भाजपा मंडलाध्यक्ष घुमारवीं सुरेश ठाकुर ने दी।

Sh Rajinder Garh Civil Supply Minister at Naswal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *