May 2, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में रक्षा सूत्र बांधकर कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मनोबल।

0


घुमारवी / बिलासपुर / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जिला बिलासपुर के दौरे के दूसरे दिन आज नागरिक अस्पताल घुमारवी,ं पुलिस स्टेशन घुमारवीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल पुलिस स्टेशन तथा नागरिक अस्पताल भराड़ी में कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय कोरोना आपदा के समय स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा निस्वार्थ भाव के साथ दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया।


 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस उत्सव रक्षाबंधन में राष्ट्र की रक्षा व सुरक्षा के लिए यह रक्षा सूत्र हमारे सैनिक बंधुओं की कलाई पर बांधा जाता है और इस बार हमने यह तय किया  है कि देश में  तेज गति से फैल रहा कोरोना महामारी से निपटने में जिन बंधुओं का धरातल पर प्रथम योगदान
है और जिन्हें हम कोरोना वॉरियर्स कहते हैं,  ऐसे कोरोना वॉरियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर हम उनके स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके साथ खड़े हैं ताकि मिलकर कोरोना महामारी को दूर भगाया जा सके।


उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के योगदान की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित लोगों के प्रथम संपर्क में रहकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करते हैं तथा अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की जान को जोखिम में डालकर समर्पण की भावना के साथ दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं और प्रत्यक्ष रूप से करोना का युद्ध लड़ रहे हैं उसके लिए संपूर्ण समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा।


इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर,मण्डल महामन्त्री राजेश ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी(ना0)घुमारवीं शशीपाल शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग एम0एल0 शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सतीश शर्मा, मुख्यचिकित्सा अधिकारी बिलासपुर प्रकाश दरोच, खण्ड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं अभिनीत शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *