Site icon NewSuperBharat

घुमारवीं में अनुराग ठाकुर से मिले आशा वर्कर


पवन घुमारवीं
आशा कार्यकर्ता संघ जिला बिलासपुर की प्रधान वीना धीमान के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल घुमारवीं कठलग में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला । संघ की जिला प्रधान वीना धीमान ने बताया कि अनुराग ठाकुर को आशा कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगो के बारे में अबगत करवाया जिसमे केंद्र सरकार द्वारा बंद किए गए गर्भवती महिला की पूरी गर्भावस्था में की गई जांच के 300 रुपये , गर्भवती महिला को अस्पताल में प्रसव करवाने के लिए प्रेरित करने और उसको अस्पताल तक साथ ले जाने के 300 रुपये, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना और कैम्प में साथ ले जाने के 100 रुपये, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक जाने को प्रेरित करके ले जाने के लिए हर गर्भवती का 150 रुपये बंद किए गए इन्सेन्टिव को बहाल करवाने की मांग की।
जिला प्रधान धीमान ने बताया कि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंद किए गए इन्सेन्टिव को बहाल करवाने का आश्वाशन दिया। ।। इस अवसर पर सदर बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग, गेहड़वीं के विधायक जीत राम कटवाल तथा आशा कार्यकर्ता संघ घुमारवीं की प्रधान सोमा कपूर, उप प्रधान पूजा देवी, कांता देवी उपस्थित थी।

Exit mobile version