कुठेड़ा की दीक्षा का राज्यस्तरीय हैंडबॉल के लिए चयन ।
पवन चेंदेल घुमारवीं
उपमण्डल घुमारवी के तहत कुठेड़ा पंचायत के अधीन चल रही राजकीय आदर्श बिद्यालय कुठेड़ा के शाररिक शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही में
रा व मा पा छात्रा बिलासपुर में सम्पन हुई अंड़र 19 जिला स्तरीय छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता में जिला की कुठेड़ा पंचायत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के छात्राओ ने जिला भर में हैंडबॉल में दुतीय स्थान हासिल किया।
जिस में दीक्षा, साक्षी,ऋतिका,सोनिका,अंजली, नेहा,किरण,अनीता,अनामिका ने भाग लिया। तथा दीक्षा ने राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है । बिद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सादे समारोह में इन छात्राओ को समानित किया व शाररिक शिक्षक नरेंद्र कुमार और पीटीई कुलदीप को इस उपलब्धि पर बधाई दी इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।
शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही में इसी बिद्यालय के अंड़र 14 छात्रो ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता सुंदरनगर में भाग ले कर सूरज धीमान वह उदय शर्मा ने कांस्य पदक ,प्राप्त किया । गगन दीप राणा ने बास्केटबॉल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया । इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने रारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह वह बच्चो को बहुत बहुत बधाई दी ।