सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं में कार्यशाला आयोजित ।
पवन चेंदेल घुमारवीं
सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने खंड की 139 आशा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री निरोग योजना के अंतर्गत आने वाले गैर संचारी रोगो जैसे कैंसर, शुगर रोग, हृदय रोग, मानसिक स्वास्थ्य, आंखों, नाक, कान, गला, गुर्दे के रोग के चिन्ह और लक्षण उस इन रोगों के उपचार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मधु वाला ने दिया इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को 18 से 30 वर्ष और 30 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगो की घर घर जाकर इन गैर संचारी रोगों का आशा कार्यकर्ता सर्वे करके इन रोगों की जांच करके अस्पताल के लिए रैफर करेगी और इन रोगियों का समय पर उपचार करवाया जाएगा।