Site icon NewSuperBharat

प्लास्टिक उपयोग से छुटकारा पाओ-कपड़े जूट के बैग अपनाओ के संदेश के तहत निकाली रैली

धर्मशाला / विक्रम

प्लास्टिक उपयोग से छुटकारा पाओ-कपड़े जूट के बैग अपनाओ के संदेश के तहत रैली निकाली गई। पोस्टरों तथा स्लोगनों के जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों व इसे रोकने के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. अंजन कालिया सीनियर साईंटिस्ट (सेवानिवृत्त) ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग विशेष रुप से प्लास्टिक के कैरी बैग जो कि जनता व आमतौर पर बहुत प्रयोग हो रहा है। ये पोलीप्रोपालीन के बने हैं तथा अन्य प्लास्टिक, पॉलीथीन, थरमाकोल के गिलास, प्लेट व चम्मच इत्यादि की तरह प्रकृति में सैंकड़ों वर्ष तक नष्ट नहीं होते हैं जिससे पृथ्वी, जल स्थल तथा वायु में समस्त जीव-जंतु व मानव के अस्तित्व को भयंकर खतरा है। प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर कागज के लिफाफों, कपड़े तथा जूट के बैग उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों सहित कई एन.जी.ओ. ने भाग लिया। इस दौरान यह प्रतिज्ञा भी ली गई है कि भविष्य में ऐसे प्लास्टिक के थैले व अन्य सामग्री जो प्रदूषण फैलाते हैं, का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को इसका प्रयोग न करने हेतु जागरुक करेंगे।

Exit mobile version