Site icon NewSuperBharat

बजरंग सेना राष्ट्रीय प्रभारी ने किया गौशाला अधवानी का दौरा


ज्वालामुखी से ( गुरुदेव राणा की रिपोर्ट)

आधवाणी मैं 3 साल पहले बनी गौशाला को स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदू धर्म के संगठनों के साथ हिमाचल के लोगों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है वहीं आज हिमाचल के दौरे में आए बजरंग सेना के राष्ट्रीय प्रभारी राजेश रनौत और उनकी टीम जब ज्वालामुखी के पास बेसहारा गायों ं के बारे में बातचीत कर रहे थे तभी उनके ध्यान में स्थानीय लोगों द्वारा गौशाला का मामला ध्यान में लाया और वो फिर सीधे गौशाला में पहुंचकर उसका दौरा किया गौ सेवा समिति अधवानी के अध्यक्ष सुनील राणा से बात करके पूरी जानकारी ली ताकि हम सीएम से बात करके यह मामला उनके ध्यान में ले आएंगे और गौशाला को खुलवाने के लिए बजरंग सेना हर तरह से गौशाला समिति का पूरा समर्थन करेगी उन्होंने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि गौ माता को हमारा राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए है और जो सड़क में बेसहारा घूम घूम रहे हैं उनके लिए अनेक गोशाला बनाए और जो हमारे गौ माता के ऊपर जो अत्याचार हो रहे हैं उनको रोका जाए
बजरंग सेना राष्ट्रीय प्रभारी और इस दौरे में उनके साथ

राष्ट्रीय प्रभारी राजेश राणौत बजरंग सेना महात्मा पंकज गिरी जी मिडिया प्रभारी बिलासपुर जिला मंत्री कुल्लू मनाली गौ रक्षा अध्यक्ष ज्वाला जी से प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदेव राणा गौ सेवा समिति अध्यक्ष आधवाणी सुनील राणा भी मौजूद थे

Exit mobile version