ऊना में शोभायात्रा निकाल किया गणपति बप्पा का विसर्जन

ऊना, 10 सितंबर :
ऊना शहर की भवानी स्वर संगम जागरण कमेटी द्वारा मनाए जा रहे पहले गणपति महोत्सव पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें कुमार लवली एंड पार्टी एवं रजनीश बख्शी ने गणपति बप्पा का गुणगान कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें देवा हो देवा, गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन, तेरी यह हो गणेश..आदि भेंटों पर श्रद्धालु झूम उठे। वहीं भवानी स्वर संगम जागरण कमेटी द्वारा गणपति विसर्जन पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का गुणगान करते हुए विभौर साहिब में विसर्जन संपन्न किया। इस मौके पर विजय कोहली, रजनीश बख्शी, पवन, शिव कुमार, कपिल, प्रिंस राजपूत, गुरू पंडित, सविता अरोड़ा, बीना, प्रीती सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।