May 2, 2025

गगरेट में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का किया आयोजन ।

0

गगरेट / 08 मार्च / राजन चब्बा। ल्युमिनस प्लांट में प्लांट अधिकारी राकेश कंडपाल और एच०आर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि तथा वक्ता के रूप में लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये महिला सशक्तिकरण दिवस तभी कामयाब हो सकते हैं जब हर महिला हर दूसरी औरत की अच्छाइयों से ईर्ष्या भाव न रखकर उनसे प्रेरणा लेने की भावना रखे। महिला सरंक्षण के लिए बने अधिकारों का दुरूपयोग न करे। इसी बीच अंकुर संस्था की अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण दिवस पर भावुक कविता सुनाई तथा प्लांट की महिला कलाकारों ने कथक नृत्य, नाटी, संगीत,भांगड़े से बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दीं । यह शामिल रहे लाडली रक्षक संस्था उपाध्यक्ष ऋतू सिंह, ल्युमिनस के सभी अधिकारी,महिला कर्मचारी व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *