गफूर मोहम्मद बने ऊनकोफैड के निदेशक

ऊना / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड ऊना के बोर्ड आॅफ डायरेक्टरज के जोन नंबर 7 बगांणा के सम्पन्न हुए चुनाव में गफूर मोहम्मद को निर्विरोध निदेशक चुना गया है। चुनाव अधिकारी निरीक्षक सहकारी सभाएं कुशल राणा ने ऊनकोफैड के मुख्यालय ऊना में नव निर्वाचित निदेशक को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने नवनिर्वाचित निदेशक गफूर मोहम्मद को बधाई दी तथा पिछले 21 वर्षों से बगांणा ब्लाॅक की बलौन कृषि सहकारी सभा के लगातार चार दशकों से प्रधान पद पर निर्विरोध विराजमान हैं।