भरमौर की उपरी चोटियों पर रविवार को हुई ताजा बर्फबारी

भरमौर / 6 दिसंबर / महिंद्र पटियाल /
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में रविवार से मौसम ने करवट ली है, व भरमौर की उपरी चोटियों कुगती पास, चौबिया पास, मणिमहेश डल झील, पर ताजा डेड फीट के करीब बर्फबारी हुई है, व कार्तिक मंदिर कुगती, भरमाणी माता मंदिर, में भी 6 इंच के करीब ताजा बर्फबारी हुई है, भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों के लगते गांवों कुगती, मलकौता, बलमूई, सूपा, बनी, गरीमा, में भी इस मौसम की बर्फबारी के मामूली फोए गिरे, जिससे क्षेत्र के क ई लोगों ने निचले क्षेत्रों का रूख कर लिया है|
क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है, क्षेत्र के लोग बगीचों के कार्य भी लगभग निपटा चुके हैं, लेकिन बच्चों की परिक्षाएं दिसंबर माह में होनी है, उसके बाद ज्यादा तर भरमौर के लोग मैदानी इलाकों का रूख करेंगे, व जनवरी, फरवरी में भरमौर से रौनक भी गायब रहेगी, भरमौर के निचले क्षेत्रों में हुई बारिश गेहूं, मटर, सरसों, व सेब के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है|