Site icon NewSuperBharat

ऑरेंज अलर्ट के बीच ताजा बर्फबारी इन जिलों में हुई झमाझम बारिश..

शिमला / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले चार दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ख़राब रहेगा. 27 से 29 अप्रैल तक भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक मई के बाद मौसम साफ़ रहने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश की चोटियों शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। शिमला और मंडी में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई.

प्रदेश में मौसम बदलने से केलांग और कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, कुकुमसेरी में माइनस 0.1, समदो में 2.0, मनाली में 2.4, डलहौजी में 4.5, कल्पा में 4.6, भरमौर में 6.0 और नारकंडा में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम पारा 12.6, धर्मशाला में 13.4, ऊना में 18.2, नाहन में 18.1, सोलन में 13.6, कांगड़ा में 15.8, मंडी में 15.4, हमीरपुर में 17.4 और बिलासपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Exit mobile version