May 1, 2025

हमीरपुर में 2000 महिलाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण : नवीन शर्मा

0

हमीरपुर / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले समय में लगभग 2000 महिलाओ को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इन कार्यक्रमो द्वारा हैंडीक्राफ्ट, मशरूम उत्पादन, ब्यूटिशियन, अचार व मुरब्बा बनना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नवीन शर्मा ने कहा कि यह सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किये जायेंगे । शर्मा ने कहा कि सभी कार्यक्रम निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

नवीन शर्मा ने कहा  की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो बिना महिलाओं के आत्मनिर्भर बने हमारा देश आत्मनिर्भर नही बन सकता। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए कई योजनायें चलाई गई हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *