APMC Campus में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा

हमीरपुर / 15 जुलाई / रजनीश शर्मा
शुक्रवार को एपीएमसी हमीरपुर के परिसर में स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, कर्मचारियों, आढतियों, ड्राइवरों का सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटैशियम, एलएफटी, केएफटी को मिला के 40 प्रकार के मुफ्त टेस्ट किए गए। आज के शिविर में 2 विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से 80 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया एवं सभी प्रकार के टेस्ट किए गए एवं साथ ही रिपोर्ट्स एवं दवाइयां भी उसी समय प्रदान की गई। आज के इस निशुल्क चिकित्सा कैंप के लिए एपीएमसी के चेयरमैन श्री अजय शर्मा ने सांसद अनुराग ठाकुर जी का विशेष आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।