May 1, 2025

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा विभिन्न राजकीय शिक्षण संस्थानों के सहयोग से चार नए उद्योग संचालित रोजगारन्मुखी पाठयक्रम किए जा रहे आरंभ

0

मंडी / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा विभिन्न राजकीय शिक्षण संस्थानों के सहयोग से चार नए उद्योग संचालित रोजगारन्मुखी पाठयक्रम आरंभ किए जा रहे है ताकि उम्मीदवारों को पाठयक्रम पूरा होने पर बेहतर प्लेसमेंट का अवसर मिल सके । यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विकास निगम के प्रवक्ता ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि यह पाठयक्रम सीएनसी टर्निंग, गुडस एंड सर्विस टैक्स एंड टैली एकाउंटिंग, एडवांस कोर्स ऑन साईबर सिक्यूरिटी तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा सांईस एंड एनालिस्ट ।


ये पाठयक्रम सितम्बर माह में आरंभ हांेगे । सभी पाठयक्रम पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित हैं तथा पाठयक्रम को उतीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा ।

उम्मीदवारों का चयन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम   के जिला समन्वयकों के द्वारा पात्रता मानदंड के अनुसार किया जायेगा । उन्होंने बताया कि रिक्तियां सीमित संख्या में उपलब्ध है । पहले चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2021 है ।

प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.hpkvn.in     के एडमिशन टैब पर जाकर कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे भर कर  [email protected]  पर ई-मेल करें ।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2623383 पर सम्पर्क  कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *