खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने नए वेतनमान की घोषणा के लिए किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

बिलासपुर / 27 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान की घोषणा तथा अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
उन्होंने सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन और अन्य पेंशन लाभ दिए जाने का भी स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति कृत संकल्प है तथा आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों के हित में अनेक फैसले किए गए है जोकि एक सराहनीय कदम है।