हमीरपुर / 09 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें नशा निवारण और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के दूसरे दिन वीरवार को भी हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अभियान के दूसरे दिन विभाग से संबद्ध सरस्वती कला मंच के लोक कलाकारों ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लदरौर और भौंखर में, जीवन म्यूजिकल गु्रप ने हमीरपुर विस क्षेत्र के बलेटा और नेरी, स्वस्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर ने बड़सर के गांव जजरी और सठवीं,
साहिल म्यूजिकल ग्रुप ने नादौन के गांव बड़ा और चौड़ू तथा त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने सुजानपुर विस क्षेत्र के गांव करोट और खैरी में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों से अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने तथा कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया।