बैजनाथ, ( गौरव): उपमंडल बैजनाथ के कुंसल गांव में चल रहे पांचवे गणपति उत्सव पर गणेश उत्सव कमेटी कुंसल द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पांचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस वर्ष का आयोजन बैजनाथ सेवियर्स की टीम ने साथ मिल कर आयोजित किया । जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान रक्तदानियों द्वारा 35 यूनिट रक्त दान किया। पालमपुर उपमंडलीय नागरिक अस्पताल से आई टीम ने इस शिविर में अपना विशेष सहयोग दिया। इस रक्त दान शिविर कार्यक्रम के सह प्रयोजक एसीसी सीमेंट एवं टाटा सरिया के मालिक सिपहिया ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर रवि सिपहिया, बैभव खरवाल, सुरेश सिपहिया , परबेश चक्रवर्ती ,सुदेश राणा , डिम्पल , नसीब ,पंकज ,एवम महिलाओं आदि ने रक्तदान कर इस पुण्य काम मे भाग लिया।
कुसल गांव में पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन
