बुधबार को तहसील कार्यलय फतेहपुर हुआ फिर अनाथ ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर
शासन ब प्रसासन न जाने फतेहपुर की जनता को क्यों दुखी कर रहा है ।यह बात फतेहपुर की जनता की समझ में भी नही आ रहा है ।पहले फतेहपुर को करीब ढेड साल स्थाई तहसीलदार नही मिला अब मिला भी तो भी उसको बुधबार को ज्वाली डेपुटेशन पर भेज दिया ।तो वहीं फतेहपुर में तैनात नायब तहसीलदार छुट्टी पर हो गए ।इस सब के चलते तहसील कार्यलय फतेहपुर एक बार फिर बिन मुखिया के अनाथ हो गया ।बता दें दोनों अधिकारियों की गैरमौजूदगी कारण खासकर बच्चों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी ।इस पर जब डीसी कांगड़ा से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ब्यस्त कर दिया ।तो वहीं एसडीएम फतेहपुर का पहले कहना रहा कि तहसीलदार तो फतेहपुर में ही हैं ।लेकिन जब उन्हें यह बताया गया कि जब मीडिया तहसील में गया था तब दोनों अधिकारियों के कार्यलय के दरबाजे बन्द थे ।तब उन्होंने कहा उन्होंने तहसीलदार को कहा था बो आज ज्वाली न जाये ।फिर भी पता करता हूँ कह कर फोन काट दिया ।
: फोटो कैप्शन -फतेहपुर के तहसीलदार ब नायब तहसीलदार के कार्यलय के बन्द पड़े दरबाजे ।

