फतेहपुर के जगनोली की महिला कोरोना पॉजिटिव।
फतेहपुर / 7 जून / रीता ठाकुर
गत दिबस उपमंडल फतेहपुर से 50 लोगों के सैम्पल कोबिड 19 की जांच के लिये भेजे गए थे।जिनमे रविवार को पंचायत जगनोली के कस्बा चाटटा की 51 बर्षीय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
बता दें उपमंडल की पंचायत लुठियाल के गांब बढाल का युबक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।वहीं अब उसकी सास भी कोरोना पॉजिटिव निकली। बता दें युबक की पत्नी भी युबक के साथ ही मध्य प्रदेश में रहती थी जोकि गत 27 मई को अपने मायके आई थी। लगता है बेटी के सम्पर्क में आने से उसकी माँ की रिपोर्ट पोस्टिब आई हो। वहॉं अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी तक आना बाकी है। वहीं 51 बर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।