फतेहपुर व रैहन 4 बजे और धमेटा होगा 3 बजे बन्द।
फतेहपुर / 3 जून / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के बाजार फतेहपुर व रैहन शाम 4 बजे ब धमेटा 3 बजे बन्द किया जाएगा। इसका फैसला बुधबार को भिन्न भिन्न ब्यापार मण्डलों ने बैठक करते हुए लिया।बैठकों दौरान उपस्थित सभी दुकानदारों ने हालात सामान्य होने तक उक्त समय की अनुपालना करने का प्रण भी लिया।

इस मौके पर रैहन में जहां ब्यापार मण्डल प्रधान चेतन चंबियाल तो फतेहपुर में ब्यापार मण्डल प्रधान रजिंदर पठानिया सुशील कालिया, दिनेश शर्मा, नरजीब जरियाल, शमशेर कंदोरिया, राजू पठानिया, सतनाम सिंह, छोटू, रिंकू, संजू सहित अन्य उपस्थित रहे ।