कांग्रेस सेबादल ने भी याद किये बापू।

फतेहपुर / 02 अक्टूबर / रीता ठाकुर
कांग्रेस सेबादल ने भी गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर बापू गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बापू को नमन किया ।इस मौके पर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सचिब बासु सोनी ,कांग्रेस सेबादल अध्यक्ष राज कुमार ,कैप्टन मदन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।इस मौके पर हाथरस घटना पर भी चिंता जाहिर करते हुए जोगी सरकार को आड़े हाथों लिया गया ।
फोटो कैप्शन – बापू गांधी को नमन करते हुए