Site icon NewSuperBharat

न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले कर्मचारियों ने फतेहपुर में लिया संकल्प ,अहिंसा को अपनाते हुए लड़ेंगे लड़ाई ।

फतेहपुर / 02 अक्तूबर / रीता ठाकुर

शुक्रबार को अहिंसा के पुजारी बापू गांधी की जयंती पर न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले मौजूदा ब रिटायर्ड कर्मचारियों ने तहसील परिसर फतेहपुर के समक्ष बापू गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुरानी पैंशन स्कीम बहाली तक अहिंसा को अपनाने हुए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है ।

इस मौके पर न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने बाले बर्तमान ब रिटायर्ड कर्मचारियों ने पुरानी पैंशन स्कीम की बहाली न होने तक बहुत बड़े राजनीतिक उलटफेर के संकेत दिए ।इस मौके पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए बताया पुरानी पैंशन स्कीम की बहाली करने बाले दल को ही राज करने का अधिकार होगा ।इस मौके पर न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले रिटायर्ड कर्मचारी सरदारी लाल ने बताया कि न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद परिबार का पालन पोषण करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ।

बताया बो खुद बाहरी राज्य में रिटायरमेंट के बाद नॉकरी कर परिबार का पालन पोषण करने को बिबश हैं ।बताया जब तक सरकार पुरानी पैंशन स्कीम बहाल नही करती तब तक उनका आंदोलन अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए चलता रहेगा ।इस मौके पर संजय गुलेरी ,अजय गुलेरिया ,बलबीर संधू ,सुशील कुमार ,नरदेब पठानिया ,बलवंत सिंह ,राम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -गांधी जयंती पर संकल्प लेते हुए न्यू पैंशन स्कीम के कर्मचारी

Exit mobile version