Site icon NewSuperBharat

राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला धमेटा में बिजय कुमार ने संभाला प्रधानाचार्य का पदभार ।

फतेहपुर / 01 अक्तूबर / रीता ठाकुर


उपमंडल फतेहपुर के कस्बा धमेटा की राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला को आखिरकार करीब डेढ बर्ष बाद मुखिया मिल ही गया ।बता दें गंगथ क्षेत्र निबासी बिजय कुमार ने राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला धमेटा में प्रधानाचार्य का पदभार संभाल लिया है । नबनियुक्त प्रधानाचार्य बिजय कुमार ने बताया उन्हें धमेटा में सेबायें देने का मात्र एक माह का ही समय मिला है क्योंकि उनकी रिटायरमेंट 31 अक्टूबर को होनी है ।बताया फिर भी इतने कम समय में भी जो भी उनसे अभिभाबकों ब स्कूल प्रशासन के सहयोग से उक्त पाठशाला के लिये बन पाएगा । उसे जरूर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ।

Exit mobile version