Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर के राशन डिपुओं पर 90 फीसदी ट्रांजैक्शन हुई ऑनलाईन ।

फतेहपुर / 01 अक्तूबर / रीता ठाकुर



खाद्य एबं आपूर्ति बिभाग सबंधित खण्ड फतेहपुर में मौजूदा समय में  सहकारी सभाओं द्बारा संचालित राशन डिपुओं पर 90 फीसदी ट्रांजैक्शन ऑनलाईन हो चुकी है ।
उक्त जानकारी खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक खण्ड फतेहपुर सुरेंद्र राठौर ने गुरुबार को रैस्ट हाउस फतेहपुर में राशन डिपुओं पर तैनात सेल्ज मैन की बैठक दौरान मीडिया से रूबरू होते दी ।बताया गुरुबार को मासिक बैठक दौरान शुरू हुए माह के राशन लाने के लाइसेंस जारी किए जाते हैं ।साथ ही पिछले माह का लेखा ,जोखा प्रस्तुत।किया जाता है ।बताया इस माह भी उपभोक्ताओं को पिछले माह की तर्ज पर ही राशन मिलेगा ।इस मौके पर मनोहर लाल ,राजेश ,बिरेन्द्र गुलेरिया सहित अन्य सेल्जमैन उपस्थित रहे ।फोटो कैप्शन -सेल्ज मैन की बैठक दौरान उपस्थिति
Exit mobile version