Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर में 34 लोगों के सैम्पल लेकर कोबिड 19 जांच को भेजे

सिबिल अस्पताल फतेहपुर में सैम्पलिंग टीम

फतेहपुर / 27 सितम्बर / रीता ठाकुर

सिबिल अस्पताल फतेहपुर में रबिबार को स्बास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा कोबिड 19 जांच के लिए सैम्पलिंग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 34 लोगों के सैम्पल लिए गए। इस दौरान जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। तो वहीं समय-समय पर सैम्पलिंग स्थल को सैनिटाइज भी किया जाता रहा।

सैम्पलिंग टीम में शामिल डॉक्टर गगनदीप ने बताया रबिबार को सिबिल अस्पताल फतेहपुर में पहले से चल रहे कोबिड 19 मरीजों व सम्पर्क में आये 38 लोगों के सैम्पल लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज को जांच के लिये भेज दिए गए हैं। बताया इनकी रिपोर्ट सोमबार शाम तक आने की उम्मीद है।

इस मौके पर डॉक्टर रचना शर्मा, डॉक्टर भपेंद्र सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार, अनुपम सहित अन्य सैम्पलिंग टीम में शामिल रहे।

Exit mobile version