Site icon NewSuperBharat

कोबिड केयर सेंटर पौंग डैम का किया निरीक्षण

पौंग डैम स्थित कोबिड केयर सेंटर का निरीक्षण करते एसडीएम फतेहपुर

फतेहपुर / 24 सितम्बर / रीता ठाकुर

गुरुबार को एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते पौंग डैम के समीप बनाये गए कोबिड केयर सैंटर का निरीक्षण करते हुए ब्यबस्थाएँ जांची। जानकारी देते सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया उक्त कोबिड सैंटर में अब तक 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज रखे जा चुके हैं जिनमे स्बास्थ्य सबंधी समस्या आने के चलते 3 को धर्मशाला भेज दिया गया था जबकि 52 मरीज पूर्ण रूप से स्बस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

बताया मौजूदा समय में 8 मरीज ही सैंटर में रखे जा रहे हैं। वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने बताया उन्होंने गुरुबार को पौंग डैम स्थित हैं कोबिड केयर सेंटर का दौरा करते हुए ब्यबस्थाएँ जांची ब वहां पर रह रहे कोबिड 19 के मरीजों का हाल चाल जाना। इस मौके पर कोबिड केयर सैंटर में तैनात स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Exit mobile version