फतेहपुर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 100 के आस-पास

जानकारी देते बीएमओ फतेहपुर
फतेहपुर / 15 सितम्बर / रीता ठाकुर
देश के कोरोना के बढ़ रहे मामलों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी इसमें काफी इजाफा हुआ है।बात करें जिला कांगड़ा के चिकित्सा खण्ड फतेहपुर की तो वहीं भी कोरोना मरीजों की संख्या शतक तक पहुंचने बाली है। हां राहत बाली खबर यह है कि इनमें करीब 80 मरीज सकुशल होकर घर लौट आये हैं।
बता दें चिकित्सा खण्ड फतेहपुर के तहत करीब 1 लाख 20 हजार की आबादी है जिसमे से अब तक स्बास्थ्य बिभाग द्वारा 2371 लोगों के कोबिड 19 जांच के लिए सैम्पल लिए गए थे। जिनमे अप्रैल से 12 सितम्बर तक 97 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमे जहां बाहरी राज्यों से घर पहुंचे लोग ब प्रबासी लोग थे तो वहीं इस लोगों के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आये हुए लोग भी शामिल रहे।जानकारी देते खण्ड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर आरके मैहता ने बताया खण्ड के भिन्न -भिन्न स्थानों पर अब तक 2391 लोगों के कोबिड 19 जांच को सैम्पल लिए गए हैं। जिनमे 97 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोस्टिब आई थी। जिनमे लगभग 80 लोग स्बस्थ होकर बापिस घर पहुंच चुके है जबकि 17 लोग जिनकी हाल ही में 5-6 दिन पूर्ब रिपोर्ट आई है उनमे ज्यादातर होम आईसुलेशन पर ही रखे गये हैं।