Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर में कोरोना ने लगाई हैट्रिक

फतेहपुर / 11 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में आये दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। तो वहीं लोग इस मामले पर अभी भी गम्भीरता नही दिखा रहे हैं तो वहीं सरकार के आदेशों पर प्रशासन भी धीरे-धीरे पीछे ही हटता जा रहा है। अब लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद ही सचेत होना पड़ेगा लेकिन फिर भी लोग कहीं बिना मास्क के ही भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं। जोकि गम्भीर चिता का बिषय बना हुआ है।

बात करते है ताजा हालात की तो बुधबार को सिबिल अस्पताल फतेहपुर में हुई 27 लोगों की सैम्पलिग में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमे दो बरोट बनाल के तो एक पल्ली क्षेत्र का। जानकारी देते सैम्पलिंग टीम इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया पॉजिटिव आये तीनो लोगों को फिलहाल होम आईसुलैसन पर रखा गया है।

Exit mobile version