दिहाड़ी बढाओ, 198 रु से परिवार नही पलता सरकार

मनरेगा मजदूर दिहाड़ी बढाने की मांग करते हुए
फतेहपुर / 9 सितम्बर / रीता ठाकुर
बिकास खण्ड फतेहपुर की पंचायत सुनेट के बार्ड नम्बर एक के मनरेगा मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनको कम से कम 300 रु दिहाड़ी दी जाए। बताया मौजूदा समय में इन्हें 198 रु दिहाड़ी दी जा रही। जिससे आजकल के महगाई के दौर में परिवार पालना मुश्किल हो रहा है।
कुछ युबा मजदूरों ने बताया कि बो दूसरे राज्यों में नॉकरी करते थे लेकिन कोरोना के चलते बो बेरोजगार हो गए हैं बताया अब मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर परिबार का पालन पोषण करने को बिबश हैं लेकिन दिहाड़ी कम मिलने कारण परिबार को पालना मुश्किल हो रहा है साथ ही बताया कई बार तो काम ही नही मिलता है जिस कारण भी परेशानी बढ़ जाती है।

उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि मनरेगा मजदूरों को कम से कम 300 रु दिहाड़ी दी जाए ताकि बो भी अपने परिबार का पालन पोषण सही तरीके से कर पाएं।