Site icon NewSuperBharat

एक ही परिबार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव आये परबासियों के रहने बाले क्षेत्र का जायजा लेते एसडीएम ब थाना प्रभारी

फतेहपुर / 4 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमण्डल फतेहपुर की पंचायत लरहूँ के एक ही आपसी परिबार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं जिस कारण प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को कोंटेंमेंट जोन में रख दिया है। वहीं फतेहपुर के हाड़ा से 5 प्रबासी मजदूर लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं एक अन्य ब्यक्ति कुराल का कोरोना पॉजिटिव आया है।

वहीं फतेहपुर के हाड़ा से 5 कोरोना पॉजिटिव प्रबासी मजदूर सामने आने के चलते प्रशासन ने शुक्रबार दोपहर बाद फतेहपुर के हाड़ा बाजार को बंद करबा दिया जबकि बाजार में ही स्थित शराब का ठेका व बिधुत बिभाग का दफ्तर खुला रहा। एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने बताया फतेहपुर के हाड़ा से 5 प्रबासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव आये हैं इसके चलते हाड़ा बाजार को दो दिन के लिये बन्द करबा दिया गया है।

Exit mobile version