Site icon NewSuperBharat

हाड़ा बाजार से पांच प्रबासी निकले कोरोना पॉजिटिव, दुकानदार सहमे

गोल मार्किट जहां से 5 प्रबासी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं

फतेहपुर / 4 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर के समीप बसी हाड़ा की गोल मार्किट से पांच प्रबासी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिन्हें प्रशासन द्वारा फतेहपुर के तहत पौंग जलाशय समीप बनाये गए कोबिड सैंटर में भेज दिया गया है। लेकिन प्रशासन की तरफ से शुक्रबार दोपहर बाद 12;30 बजे तक मार्किट में कोई भी गतिविधि न किये जाने कारण दुकानदार सहित बाहर से आने बाले ग्राहक काफी सहमे हुए हैं।

समीप के ही दुकानदार बताते हैं कि बुधबार को प्रबासियों के सैम्पल होने के बाद भी बो बाजार व अन्य स्थानों पर घूमते रहे हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त क्षेत्र को सील कर दिया जाए ताकि किसी भी तरह की दहशत जन्म न ले पाए। वहीं बताया उक्त 5 प्रबासियों के साथ करीब 8 -9 और प्रबासी इकट्ठे ही कमरों में रहते हैं। अब दुकानदारों ने अपने स्तर पर बाकी के प्रबासियों को बाहर न निकलने की हिदायत दे रखी है। वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने फोन पर बताया जल्द ही प्रशासन की तरफ से उक्त बाजार की गोल मार्किट को बंद करबा दिया जाएगा।

Exit mobile version