श्री नरसिंह सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण किया

फतेहपुर / 29 अगस्त / रीता ठाकुर
शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत श्री नरसिंह सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें आचार्य दीदीयों ने विद्यालय परिसर में जामुन, आमला व पीपल के पौधे लगाए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों को भी घर पर ही पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। उन्होंने बताया कि हिमाचल शिक्षा समिति विद्या भारती के आह्वान पर कल सुबह दस वजे प्रकृति वंदन कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसके तहत पेड़ पौधों का पूजन किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया जा सके। इस मौके पर अध्यापक चेतन कुमार अश्विनी रविंद्र शास्त्री सुरेश कुमारी आरती देवी सुषमा देवी पूनम वाला रेणुका देवी उषा देवी भी उपस्थित रहे।