Site icon NewSuperBharat

संस्थागत क्बारंटीन सैंटर संचालक ने प्रशासन के सहयोग को सराहा

क्बारंटीन सेंटर में मिली सुबिधाओं पर सन्तोष प्रकट करते क्बारंटीन हुए लोग

फतेहपुर / 25 अगस्त / रीता ठाकुर

फतेहपुर स्थित अम्बेडकर भबन में पिछले कुछ दिनों से संस्थागत क्बारंटीन सैंटर चलाया जा रहा। जिसका संचालन सेना से रिटायर्ड कैप्टन दबिन्दर सिंह द्वारा किया जा रहा है। सैंटर में विदेशों से व भिन्न -भिन्न राज्यों के रेड जोन से आये लोगों को क्बारंटीन किया जाता रहा। वहीं सैंटर में कुछ दिन के मेहमान बने लोगों ने भी सैंटर में मिली सुबिधाओं की सराहना की तो वहीं संचालक ने भी प्रशासन का सहयोग पर धन्यबाद किया। सैंटर में ठहरे सिंगापुर से आये धमेटा निबासी रजत राणा व दिल्ली से आये धमेटा निबासी पबन कुमार ने मंगलबार को घर जाते बक्त मीडिया से रूबरू होते सेंटर में मिली सुबिधाओं पर सन्तोष जताया तो वहीं संचालक ने भी प्रशासन के सहयोग पर आभार जताया।

संचालक ने बताया अब तक सैंटर में भिन्न-भिन्न देशों ब भिन्न-भिन्न राज्यों के रेड जोन से आये करीब 78 लोगों को क्बारंटीन किया जा चुका है। बताया मौजूदा समय में भी पांच लोग सैंटर में ठहरे हुए हैं।

Exit mobile version