May 1, 2025

कुटबासी के एसएसबी जबान को सैन्य सम्मान के साथ दी बिदाई।

0

जबान के अंतिम संस्कार पर सलामी देते हुए।

फतेहपुर / 22 अगस्त / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटबासी के सशत्र सेना बल (एसएसबी ) में तैनात जबान की बीती रात बीमारी के चलते मृत्य हो गई। जिसका शनिबार को फतेहपुर के हाड़ा स्थित श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कुटबासी के गांव बदवाड़ा के शहीद बाबू राम का भांजा बचपन से ही अपने मामा के घर अपनी माँ के साथ रहता था। जिसकी यहीं पर ही शादी करबा दी गई। करीब 34 बर्षीय एसएसबी जबान रबि कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसने बीती रात दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।बता दें मृतक जबान अपने पीछे माँ ,पत्नी रीनू ब करीब 8 माह का  बच्चा आनब छोड़ गया है।

बता दें आजकल मृतक जबान की माता ब पत्नी भी उसके साथ दिल्ली में ही थे।जबकि कुटबासी के गनोड़ में बनाये गए नए घर में ताले ही लटके हुए थे। जैसे ही जबान की मौत की खबर क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। वहीं जैसे ही शनिबार दोपहर बाद जबान की देह उसके गांव पहुंचाई गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जबान को सलामी देने सपड़ी से टीम पहुंची थी जिन्होंने जबान की अंत्येष्टि के बक्त दुखी मन से सलामी दी। वहीं जबान की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अंतिम सलाम किया। जबान की अंतिम यात्रा में जहां सशत्र सीमा बल से एसआई / जी डी बृज पाल सहित 7 जबान शामिल हुए तो वहीं सलामी देने पहुंचे सपड़ी से करीब 20 जबानों ने सलाम किया इसके साथ ही फतेहपुर प्रशासन से नायब तहसीलदार सुशील कुमार ब एएसआई सरताज सिंह ने भी जबान को पुष्प अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *