May 2, 2025

तहसील कल्याण बिभाग का कार्यलय चल रहा किराये के भबन में।

0

तहसील कल्याण बिभाग का कार्यलय

फतेहपुर / 16 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में जब से तहसील के लोगों का कल्याण करने बाले बिभाग का कार्यलय खुला है तब से ही बिभाग का कार्यलय किराये के भबन में चल रहा है। जबकि फतेहपुर में कुछ ऐसे सरकारी भबन भी हैं जोकि रखरखाब न होने की बजह से खण्डहर होते जा रहे हैं। इनमे से एक भबन जायका द्वारा बनाया हुआ है जिसकी सुंदरता पर भी बिना किसी के आबाजाही के ग्रहण लग रहा है। वहीं कुछ रिहायशी भबन भी हैं जहां अधिकारी या कर्मचारी रहना पसंद नही करते जिस कारण भी बो भबन बदसूरत होते जा रहे हैं।

लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि खंडहर होने की कगार पर पहुंच रहे सरकारी भबनो की मुरम्मत करबाते हुए किराये के भबनो में चल रहे बिभागीय कार्यलयों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चलाये। ताकि एक तरफ जहां सरकारी भबनो की देखरेख हो पाए तो वहीं किराये के रूप में जा रहे सरकारी राजस्ब की भी बचत हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *