अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवियो द्वारा ग्राफिक्स इंटरचेज फ़ॉर्मेट और मास्क बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहपुर / 14 अगस्त / रीता ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय देहरी में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवियो द्वारा ग्राफिक्स इंटरचेज फ़ॉर्मेट और मास्क बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेड रिबन क्लब के सभी स्वयंसेवियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों को “यूथ इंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन” की थीम दी गई थी। मास्क बनाने मे प्रथम मनु मेहता द्वितीय अंकिता धीमान तथा तृतीय स्थान श्वेता भारद्वाज और किंजल ठाकुर ने हासिल किया, ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट में प्रथम वीना, द्वितीय रितिका शर्मा, तथा तृतीय स्थान रुचि ने हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर रेखा द्वारा किया गया जो कि रेड रिबन क्लब की संयोजक भी हैं, महाविद्यालय के प्राचार्य अश्विनी अवस्थी ने विजेताओं को बधाई दी।
