ससुराल में रह रहा फौजी निकला कोरोना पॉजिटिव
फतेहपुर / 05 अगस्त / रीता ठाकुर
खण्ड फतेहपुर की पंचायत लरहूँ के एक गांव में ससुराल में रह रहा करीब 40 बर्षीय फोजी कोरोना पोस्टिब पाया गया है। जोकि लेह से छुट्टी लेकर ससुराल आया था। जिसके चलते अब फौजी के परिबार बालों के भी सैम्पल लेकर जांच को भेजे जाएंगे। जानकारी देते कोबिड 19 जांच टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया कि सोमबार को फतेहपुर व रे में सैम्पल लिए गए थे जिनमें पंचायत लरहूँ के एक गाँव का फौजी जोकि होम कबारंटीन पर था पॉजिटिव पाया गया है तो वहीं निचले क्षेत्र रे में लिये गए सैम्पलों में एक करीब 32 बर्षीय ब्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जोकि किसी गैस एजैंसी में कार्य करता था और वहां के ही रे निबासी एक पोस्टिब पाये गए कर्मचारी के सम्पर्क में आया था। बताया अब गुरुबार को पोस्टिब आये दोनों के सम्पर्क में आये लोगों व बाहरी राज्यों के रैड जोन से आये लोगों के सैम्पल लिये जाएंगे।