बेटियों के जन्म पर पौधों के साथ खाद भी दे रहा बिभाग

बेटियों के जन्म पर वितरित किये जाने बाले पौधों को दिखाने बन बिभाग की टीम व अधिकारी
फतेहपुर / 04 अगस्त / रीता ठाकुर
प्रदेश सरकार की एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बन बिभाग हाल ही में जन्मी बेटियों के घर -घर जाकर पौधे दे रहा है। बता दें प्रदेश सरकार की उक्त योजना के तहत इस बार बन बिभाग एक -एक बेटी के जन्म पर 5 -5 पौधे ब खाद के साथ -साथ बेटियों के नाम का बोर्ड ब पौधों की सुरक्षा के लिये किड़णु भी दे रहा है। बिभागीय बन खण्ड अधिकारी रबिन्द्र मनकोटिया एबं बन रक्षक जरनैल सिंह ने बताया बन खण्ड फतेहपुर के तहत 47 बेटियों के घर -घर जाकर 235 पौधे दिए जाएंगे।
बताया पहली अगस्त से चले इस अभियान में बन खण्ड फतेहपुर की टीम ने लगभग 75 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। बाकी भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बताया बिभाग की टीम हाल ही में जन्मी बेटियो के घर -घर जाकर अभिभाबकों को लगाए जाने बाले पौधों की बेटियों की तरह परबरिश करने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।