पोती के पैदा होने पर किया पौधारोपण ।

फतेहपुर / 03 अगस्त / रीता ठाकुर
तहसील फतेहपुर की पंचायत लोहारा के गांव घोली के रिटायर्ड ऑनरी कैप्प्टन रुमाल सिंह पठानिया घर में लक्ष्मी आने के बाद सोमबार को नन्ही बच्ची के हाथों पौधारोपण करबाया ।
नन्ही बच्ची के पापा हरमेश सिंह ने बताया घर में बेटी पैदा होने पर बन बिभाग की तरफ से उन्हें पांच पौधे दिए थे ।जिन्हें बेटी के हाथों लगबाया जा रहा है ।बताया उन्होंने पौधारोपण के बाद प्रण लिया है कि जिस तरह बेटी की परबरिश में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी उसी तरह पौधों की भी देखभाल की जाएगी ।
उन्होंने सभी अभिभाबकों से आग्रह किया कि बो ज्यादानहीँ तो कम से कम अपनी बेटी के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं ताकि पर्याबरण का संतुलन बना रहे ।
फोटो कैप्शन -पोती के नाम का पौधा लगाते दादा -दादी