भाटी-मिन्हासां मार्ग नाले के पानी से हुआ खराब

उखड़े मार्ग का चित्र
फतेहपुर / 2 अगस्त / रीता ठाकुर
लोकनिर्माण बिभाग उपमंडल फतेहपुर की पंचायत भाटियाँ के तहत डिपॉजिट फंड से बने भाटी मिन्हासां मार्ग समीप के नाले के पानी से बदहाल होता जा रहा है। बता दें उक्त मार्ग डिपॉजिट फंड से बनाया गया था। इस लिए बिभाग का इस तरफ ध्यान ही नही जाता रहा है। वहीं साथ लगते नाले का सारा पानी बरसात में उक्त मार्ग पर बहना शुरू जो जाता है जिस कारण जहां मार्ग ने खड्ड का रूप ले लिया है तो वहीं मार्ग जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है।