May 11, 2025

करीब 12 दिन बाद पानी मिलने पर बिभाग के साथ-साथ मीडिया का भी जताया आभार ।

0

फतेहपुर / 31 जुलाई / रीता ठाकुर

जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत नंगाल के गांव नंगाल में पिछले करीब 12 दिन से पानी नही आ रहा था। जिसको गांवबासियों ने मीडिया के समक्ष रखा। जिस पर मीडिया के हस्तक्षेप करने पर बिभाग ने उन्हें राहत पहुंचाने का बेड़ा उठाया व आखिरकार शुक्रबार को उन्हें राहत दे दी गई। जिस पर नंगालबासियों ने बिभाग के साथ-साथ मीडिया का भी थैंक्स किया। गांवबासियों में मोहन सिंह, शेर सिंह, जीत सिंह, मेहशु, शम्भू , प्रकाश, गीता, बिट्टू सहित अन्य ने बताया बिभाग द्बारा उनके गांव को हैण्डपम्प से सप्लाई दी जाती है जिसकी मोटर क्ररीब 12 दिन पूर्ब खराब हो गई। जिस पर उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी परेशानी जाहिर की। तो वहीं मीडिया के हस्तक्षेप करने पर बिभाग ने हैण्डपम्प के लिये नई मोटर उपलब्ध करबा दी। जिसे लोगों की सहायता से बिभाग द्वारा फिट कर दिया गया व पानी मिलना शुरू हो गया।

बिभागीय कर्मचारी सुरम सिंह एबं मोहन सिंह ने बताया हैण्डपम्प से खराब मोटर बाहर नही निकल पाई है इसलिये नई मोटर डाली गई है। खराब मोटर न निकल पाने की बजह से लोगों की परेशानी थोड़ी बढ़ी थी। लेकिन अब पानी की सप्लाई ठीक हो जाने पर राहत दे दी गई है। वहीं बिभागीय एक्स ई एन सुशील कटोच, एसडीओ गुरबख्श धीमान ने कहा मीडिया के माध्यम से उक्त लोगों को आई परेशानी की जानकारी मिली थी जिस पर बिभाग द्वारा प्रयास करते हुए नई मोटर का प्राबधान किया गया। कहा बिभाग की कोशिश रहती है कि उपभोक्ताओं को बिभाग की बजह से किसी भी तरह की परेशानी न मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *