May 12, 2025

खोड़-नंगाल पेयजल पाईपलाइन पर ठेकेदार की लापरबाही आई सामने, लोगों में रोष

0

फतेहपुर / 31 जुलाई / रीता ठाकुर

जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते बाटर टैंक खोड़ से नंगाल के लिये बिछाई गई पाईपलाइन पर ठेकेदार की लापरबाही सामने आई है। बता दें उक्त पाईपलाइन के करीब 4 किलोमीटर के सफर में करीब 2 किलोमीटर पाईपलाइन धरती में दबाने की बजाए धरती पर ही बिछा दी गई है। जिस कारण स्थानीय लोगों में भी रोष पनप रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तो अच्छा हुआ कि बिभागीय क्षेत्रीय कर्मियों का उन्हें सहयोग मिलता रहा अन्यथा टूटी हुई पाईपलाइन को कौन ठीक करता। उन्होंने बिभाग से गुहार लगाई है कि धरती के ऊपर पाईपलाइन बिछाने बाले ठेकेदार के खिलाफ कारबाई की जाए। वहीं सबंधित बिभाग में तैनात एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ बात की तो उन्होंने कहा कुछ जगह पर पहले निकले हुए कच्चे रास्ते के बीच दबाई गई थी लेकिन लोगों के बिरोध पर उसे निकाल के एक छोर पर पाईपलाइन दबाने के लिये ठेकेदार को कहा गया था। इसके बाबजूद भी ठेकेदार द्वारा पाईपलाइन को धरती के ऊपर ही बिछा दिया गया है तो खुद मौका देखते हुए पाईपलाइन को धरती के भीतर दबाने के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *