Site icon NewSuperBharat

66 लोगों के सैम्पल भेजे कोबिड 19 जांच को

फतेहपुर / 30 जुलाई / रीता ठाकुर

गुरुबार को सिबिल अस्पताल में दूसरे राज्यों से आये 66 लोगों के थ्रोट सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए ।जांच टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया इनमे से कुछ संस्थागत क्बारंटीन सैंटर में ठहराए गए थे तो कुछ होम क्बारंटीन पर थे।

उन्होंने बताया गुरुबार को भेजे गए सैम्पलज की रिपोर्ट शुक्रबार शाम तक आने की सँभाबना है।उन्होंने कहा सरकार की गाइडलाइन व स्बास्थ्य बिभाग के निर्देशों पर जांच स्थल को समय -समय पर सैनिटाइज किया जाता रहा। ताकि किसी भी तरह का संक्रमण न रह पाए।

Exit mobile version