फतेहपुर के झुम्ब में ट्रैक्टर पलटने से युबक की हुई मौत
फतेहपुर / 29 जुलाई / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत झुम्ब के गांव जाट में बुधबार करीब 6 बजे ट्रैक्टर पलटने से एक युबक की मौत होने की जानकारी है। जानकारी अनुसार करीब 16 बर्षीय युबक अपने पता के साथ ट्रैक्टर पर अपने घर की तरफ जा रहा था कि घर से करीब 70 मीटर दूरी पीछे लिंक रोड से आ रहे स्कूटर चालक को बचाने के चक्कर में लोड ट्रैक्टर तालाब की तरफ पलट गया। जिसमे युबक ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची व शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

डीएसपी ज्वाली ओंकार चन्द ठाकुर ने जानकारी देते बताया पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं छानबीन जारी है।