May 13, 2025

चाटटा में आबारा सांड की दहशत

0

घायल का हाल जानतै हुए

फतेहपुर / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर उपमंडल फतेहपुर के कस्बा चाटटा में आबारा सांड राह चलते एक ब्यक्ति पर झपट पड़ा। जिस कारण निजी क्लिनिक चलाने बाले ब्यक्ति डाक्टर लबली की टांग टूट गई।बता दें सांड के शरीर पर कीड़े पड़े हुए थे। जिस पर दबाई लगाने के लिये स्थानीय लोग उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे कि इतने में समीप ही निजी क्लिनिक चला रहा डाक्टर लबली अपने घर के लिये पैदल ही निकला जैसे ही बो सांड के समीप पहुंचा सांड ने जोर से टक्कर मारकर उसे धरती पर गिरा दिया जिसमें उसकी टांग टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार ब्यक्ति को नीचे फैंकते ही सांड वहां से निकल गया।

जानकारी देते स्थानीय रणबीर सलारिया ने बताया पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आबारा सांड की दहशत बनी हुई थी। बताया उसके बाद तुरंत घायल ब्यक्ति के परिजन उसे अस्पताल ले गए तो वहीं अग्निशमन विभाग को सूचित करते ही टीम उक्त स्थल पर पहुंची व बड़ी मशक्कत के बाद सांड पर काबू पाया गया। वहीं पशु फार्माशिस्ट मनु ने पहुंच कर सांड को इंजैक्शन देते हुए उसके सींग काट डाले। उसके बाद क्षेत्र से सांड की दहशत का अंत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *