प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशी के मौके पर फतेहपुर भाजपा फिर आई चर्चा में।

फतेहपुर भाजपा के कार्यकर्ताा रेहन में रक्तदान करते हुए
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशी के मौके पर फतेहपुर भाजपा फिर आई चर्चा में।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा की बिधानसभा फतेहपुर की भाजपा मंगलबार को एक बार फिर लोगों में चर्चा का बिंदु बनकर उभरी ।मौका था प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशी मनाने का कि फतेहपुर भाजपा के दोनों गुटों ने अपने -अपने अंदाज में खुशी मनाई ।इससे पूर्ब भी जब केंद्र में मोदी सरकार दूसरी बात सत्तासीन हुई तब भी दोनों गुटों ने अपने -अपने तरीके से खुशी मनातें हुए नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी ।तो वहीं जब मंगलबार को प्रधानमंत्री का जन्मदिन था तो एक गुट जहां रक्तदान कर रहा था तो वहीं दूसरे गुट ने मरीजों को फल वितरित कर जन्म दिन मनाया ।इस मौके पर जब फतेहपुर में फल वितरित कर रहे भाजपा नेताओं से फतेहपुर में भाजपा की गुटबाजी पर प्रश्न किया तो नेताओं ने एकदम कहा समय आने पर सब सामने आ जायेगा ।